Merry Christmas song Raat Akeli Thi OUT: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर थ्रिलर 'मैरी क्रिसमस' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का गाना 'रात अकेली थी'रिलीज किया है. इस रोमांटिक ट्रेक में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति को दिखाया गया है. यह गाना दोनों लीड स्टार्स के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दिखाता है.
अरिजीत सिंह ने इस ट्रैक को अपनी आवाज दी है जो रहस्य का एहसास भी कराता है. 'रात अकेली थी' का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इसे वरुण ग्रोवर ने लिखा है.
मैरी क्रिसमस की बात करें तो फिल्म में कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे हैं. इसे हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में शूट किया गया था और दोनों संस्करणों के लिए अलग-अलग सहायक कलाकार हैं. हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काज़मी और टीनू आनंद दिखाई देते हैं.
दूसरी ओर, तमिल में राधिका सरथकुमार, गायत्री और शनमुगरन नजर आते हैं. मैरी क्रिसमस पहले दिसंबर में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इसे अब तक बढ़ा दिया गया. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Hrithik Roshan की मां ने बेटे के 50वें बर्थडे पर लिखा बेहद प्यारा नोट, लिखा- आप 5 महीने के हों या 50...