Merry Christmas Movie Trailer Release: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मचअवेटिड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी इंगेजिंग है. ट्रेलर को देख कर शुरुआत में जो कहानी एकदम रोमांटिक और परियों की दुनिया जैसी खूबसूरत लग रही है, बाद में पता चलता है कि असल में वह फरेब और धोखे से भरी है.
फिल्म का ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि इसमें थ्रिल और सस्पेंस किस हद तक जाने वाला है. 2 मिनट 20 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया है कि कैटरीना और विजय मिलते हैं और तीन घंटों में ही एक-दूसरे के साथ सुनहरा वक्त बिता लेते हैं. पर इन तीन घंटों में दोनों की जिंदगी किस कदर बदल जाती है और क्या-क्या खौफनाक होता है, वह होश उड़ा देता है.
ट्रेलर की शुरुआत ही दिमाग में कई सवाल पैदा करती है. जिसमें एक तरफ कोई लड़की है, जो मिक्सी में गोलियां पीस रही है और दूसरी तरफ एक शख्स (शायद विजयसेतुपति) है, जो मिक्सी में शेक बना रहा है. इसके बाद सीन कट होता है.
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज डेट दो बार बदली जा चुकी है और अब फिल्म को फाइनल डेट मिली. 'मैरी क्रिसमस' नए साल के दस्तक देते ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को 2024 को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Salaar VS Dunki: 'सालार' की टीम ने दक्षिण राज्यों में PVR-INOX से वापस ली रिलीज?, लगाए ये आरोप