एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोग कैटरीना की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिर उनके प्यारे पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कहां पीछे रहने वाले थे. उनका तारीफ करना सबसे खास रहा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की फिल्म का रिव्यू भी किया.
विक्की ने फिल्म से कैटरीना की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'सभी को मेरी क्रिसमस! इस बात पर बहुत गर्व है कि आपने कितनी खूबसूरती से श्रीराम सर की कहानी में खुद को समर्पित कर दिया है. उसका कच्चापन, उसका रहस्य, उसका जादू... सब कुछ इतनी ईमानदारी और बारीकियों के साथ किया है! और वो डांस...उफ़! यह वास्तव में आपका अब तक का सबसे अच्छा काम है.'
विक्की ने आगे लिखा- 'विजय सेतुपति सर...पता नहीं आप अपने किरदारों में बच्चों जैसी मासूमियत कैसे लाते हैं? लेकिन आपको अल्बर्ट को जीवंत करते हुए देखना बेहद खुशी की बात है. श्री राम राघवन, विजय सेतुपति, कैटरीना कैफ, संजय कपूर पाठक, विनय राधिका, रमेश तौरानी... आप लोग कैसे लोगों को फिल्म देखने के लिए झूमने पर मजबूर कर देंगे... खासकर वह अंत!' इसके साथ ही विक्की ने फैंस से फिल्म देखने की गुजारिश भी की है.
'मेरी क्रिसमस' में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय राउत्रे और केवल गर्ग इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे ने कैमियो भी किया है. ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra की बेटी Malti Marie ने ली लाइफ की पहली सेल्फी, फैंस ने मैरी को बुलाया 'सेल्फी क्वीन'