एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फैशन्स बिगेस्ट नाइट आउट मेट गाला में अपना डेब्यू कर लिया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने पॉपुलर डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिजाइन की गई व्हाइट गाउन पहन रखा था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. फैशन शो से आलिया की कुछ तस्वीरें उनकी बहन शाहीन भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
आलिया ने भी इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, हालांकि इस तस्वीर में उनका चेहरा सही से दिख नहीं रहा है. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एंड हेयर वी गो.' ये शो न्यूयॉर्क में हो रहा है.
बता दें कि आलिया जल्द ही टॉम हार्पर की पहली 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, लेकिन इससे पहले वो मेट गाला में नजर आईं.
ये भी देखिए: Salman Khan ने महिलाओं की ड्रेस कोड पर की बात, कहा-महिलाएं जितनी ढकी रहेंगी, उतनी अच्छी दिखेंगी