बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल में हो रहे फैशन्स बिगेस्ट नाइट आउट मेट गाला में अपना डेब्यू किया. व्हाइट फ्लोई गाउन में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. फैशन इवेंट से एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इवेंट शो के बाहर एक्ट्रेस अपने फैंस से भी इंटरेक्ट करती नजकर आईं. जहां उन्होंने अपने फैंस को रिप्लाई करते हुए 'आई लव यू टू' कहा.
इवेंट के दौरान आलिया ने पॉपुलर डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिजाइन की गई फ्लोर स्वीपिंग वाइट गाउन पहन रखा था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. ये फैशन शो न्यूयॉर्क शहर के द मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में हो रहा है. आलिया ने इससे पहले अपने मेट गाला के लिए हिडन लुक की तस्वीर शेयर किया था.
बता दें कि आलिया जल्द ही टॉम हार्पर की पहली 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, लेकिन इससे पहले वो मेट गाला में नजर आईं.
ये भी देखिए: Met Gala 2023: ब्लैक वैलेंटिनो में हाथों में हाथ डाले दिखें प्रियंका Priyanka Chopra और Nick Jonas