न्यूयॉर्क में फैशन्स बिगेस्ट नाइट आउट मेट गाला में देसी डीवाज़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. फैशन शो में प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट, ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला शिरकत करती नजर आईं.
शो के दौरान पहुंची अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ब्लैक साड़ी से बने गाउन में रेड कार्पेट पहुंची, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती नजर आईं. हजारों क्रिस्टल और मोतियों से ढकी ईशा का रेश्मी साड़ी एक अलग ही लुक दे रहा है, तो वहीं विलो पूनावाला फाउंडेशन की चेयरपर्सन और सोशलिस्ट नताशा पूनावाला मेटैलिक शिआपरेली गाउन पहने शो के रेड कार्पेट पर पहुंची.
आलिया भट्ट का फैशन्स बिगेस्ट नाइट आउट मेट गाला में फर्स्ट अपीयरेंस डेब्यू रहा. मां बनने के बाद आलिया भट्ट का किसी बड़े इवेंट में से पहला अपीयरेंस था. तो वहीं प्रियंका चोपड़ा जोनास अपने हसबैंड निक जोनास के साथ शिरकत करती नजर आईं.