सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल (Naomi Campbell) हाल में न्यूयॉर्क में हो रहे फैशन्स बिगेस्ट नाइट आउट मेट गाला में साड़ी पहनकर शिरकत करती नजर आईं. जिसे देखकर एक ओर लोग काफी आश्चर्य में थे तो वहीं भारतीय फैंस नाओमी को साड़ी पहने देख काफी खुश नजर आएं. सुपरमॉडल ने गुलाबी कलर के साड़ी के साथ सिल्वर सेक्विन कलर का ब्लाउज पहन रखा है. साड़ी के साथ सट्रेट बाल में नाओमी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें कि यह नाओमी का 16वां मेट गाला अपीयरेंस है.
नाओमी आखिरी बार 2022 में मेट गाला में शामिल हुई थीं, तब उन्होंने जैकब एंड कंपनी के 6 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक की ज्वेलरी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था. नाओमी अपने मेट गाला 2023 लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस सुपरमॉडल करते थक नहीं रहे हैं. बता दें कि मेट गाला 2023 में न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया है.
ये भी देखिए: Met Gala 2023: Alia Bhatt ने न्यूयॉर्क में फैंस को किया रिप्लाई- आई लव यू टू, देखिए वायरल वीडियो