दुनिया का सबसे बड़ा फैशन शो मेट गाला 2024 न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया, जहां शो के बाहर गाज़ा समर्थक प्रदर्शनकारियों ने फैशन शो के बाहर प्रोटेस्ट किया. रिपोर्ट में दावा है कि, प्रदर्शनकारियों ने स्मोक बम से मेट गाला कार्यक्रम को प्रभावित करने की भी कोशिश की. जिनमें से कई फिलिस्तीनी झंडे लहरा रहे थे और गाजा को नारे लगा रहे थे.
इसे लेकर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक शेखर कपूर ने मीडिया पर इसे ना दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक तस्वीर गाजा के एक भूखे बच्चे की, तो दूसरी तस्वीर मेट गाला से हॉलीवुड सेलिब्रिटी ज़ेंडया की है. निर्देशक ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'इन दो अलग-अलग तस्वीर को देखिए, क्योंकि जब मैं गाजा में भोजन के लिए भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे की तस्वीर देख रहा था, तो दूसरा चैनल चकाचौंध, ग्लैमर और फैशन शो न्यूयॉर्क में मेट गाला का पागलपन दिखा रहा था.'
डायरेक्टर ने आगे लिखा- 'अगर आप दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि भूखा छोटा बच्चा ज़ेंडया की ओर देख रहा है. यह एक संघर्ष है. यह आपको तोड़ देता है. आप कौन सी दुनिया में रहते हैं? क्या एक ही दुनिया की दो वास्तविकताओं का होना ठीक है? बेशक चैनलों ने उसी समय मेट गाला के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शन को नहीं दिखाया. उन्होंने इसे दुनिया छिपाने की कोशिश की है.'
शेखर कपूर ने आगे लिखा- 'फिर भी.. मुझे खुद से सवाल करना होगा.. मैं भूखा नहीं मर रहा हूं.. फिर भी मैं उन लोगों से बहुत दूर नहीं हूं.. क्योंकि मुझे यकीन है कि इस पोस्ट को पढ़ने वाले अधिकांश लोग भी भूखे नहीं मर रहे हैं..अगर मुझे आमंत्रित किया गया तो क्या मैं मेट गाला में नहीं जाऊंगा? मैं इन दिनों खुद से ये सवाल बहुत पूछ रहा हूं.. मेरी फिल्म 'पानी' इस संघर्ष का सच्चा प्रतिनिधित्व है.. ये दोनों उस फिल्म की छवियां हो सकती हैं.. फिल्म क्यों नहीं बनाई जा रही है? मैंने कोशिश की, लेकिन शायद मैंने पर्याप्त प्रयास नहीं किया.'
आपको बता दें कि फिल्म मेकर औऱ डायरेक्टर शेखर कपूर ने 1983 में पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'मासूम' से अपने निर्देशन करियर की शुरूआत की थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे. उनकी 1987 की साइंस-फिक्शन फिल्म 'मिस्टर इंडिया' थी, जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी लीड रोल में थे.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने मुंबई की ट्रैफिक को दी मात, मेट्रो में ट्रेवल करते हुए वीडियो हुआ वायरल