दीपिका पादुकोण इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही कारणों से चर्चा में है. दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही है. इसके साथ ही लगातार काम भी कर रही है, इस वजह से वह इस साल मेट गाला में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
दीपिका ने साल 2027 में पहली बार हिस्सा लिया था , फिर कई बार इस इवेंट में नजर आईं. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मेट गाला 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, जिसका कारण है इस साल वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग में बिजी रहेंगी. इसके अलावा उनकी अपकमिंग मूवी 'कल्कि 2898 एडी' भी 9 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह बिजी रहेंगी.
मेट गाला (Met Gala) इस साल 6 मई को आयोजित होगा. हर बार की तरह ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क के 'द मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट' (The Metropolitan Museum of Art) में आयोजित होगा. इस बार की थीम 'द गार्डेम ऑफ टाइम' (The Garden of Time) है. दुनियाभर में फेमस इस इवेंट्स में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होती हैं और उनके अजीबोगरीब ड्रेस लोगों का ध्यान खींचते हैं. अब तक दीपिका के अलावा सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और आलिया भट्ट इसका हिस्सा बन चुकी हैं.
बता दें कि दीपिका की कमी तो खलेगी मेट गाला 2024 में, लेकिन खुशी की बात ये है कि सितंबर 2024 में पहले बच्चे को जन्म देंगी. उन्होंने 2018 में एक्टर रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
ये भी देखें: क्या Adah Sharma ने Sushant Singh Rajput घर खरीदा? मौत से पहले दिवंगत एक्टर का था वहां आशियाना