मीका सिंह (Mika Singh)अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक शादी का है. मीका एक शादी में बिना बुलाए ही पहुंच गए, और वहां ऐसा समां बांधा कि वीडियो देख लोग मीका की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो में आप देखेंगे कि मीका सिंह स्टेज पर चढ़ते हैं और सिंगर से माइक लेकर गाना शुरू कर देते हैं. उन्होंने स्टेज पर 'सावन में लग गई आग' गाकर माहौल बना दिया.
ये भी देखें:Disha Patani ने पूरी की 'योद्धा' की शूटिंग, सेट पर Sidharth Malhotra के साथ किया डांस
मेहमान शादी में अचानक मीका सिंह को देखकर हैरान रह गए और फिर वीडियो बनाने लगे. परफॉर्मेंस के बाद मीका कहते हैं, वेडिंग क्रैश करके आया हूं, अनइनवाइटेड हूं लेकिन उम्मीद है कि आप लोगों ने एंजॉय किया होगा.
मीका सिंह ने ये वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 'सावन में लग गई आग' मीका सिंह के पॉपुलर गानों में से एक है. 1998 में रिलीज हुए इस गाने को मीका ने साल 2008 में रीक्रिएट किया था.