सिंगिंग सेंसेशन मीका सिंह अपने जीवनसाथी की तलाश में हैं. जी हां मीका ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मीका अकेलेपन से हारे और जीवन साथी की तलाश के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मीका को है अपने जीवन साथी की तलाश, किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल? इसके साथ ही वीडियो में इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट और लिंक भी दिया गया है.
ये भी देखें - Deepika Padukone और Hrithik Roshan स्टारर Fighter को मिली नई रिलीज डेट
बता दें शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा. इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 8 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. वही मीका चौथे इंडिया सेलेब हैं जो एक रियलिटी शो में जीवनसाथी की तलाश में हैं. इससे पहले राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन राजपूत 'स्वयंवर' का हिस्सा रह चुके हैं.