जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. शुक्रवार को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इससे पहले गुरुवार 3 नवंबर को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और जान्हवी के पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) के अलावा कई फिल्मी सितारे नजर आए.
स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जान्हवी पेस्टल स्लीवलेस कुर्ता और शरारा के साथ मैचिंग दुपट्टे में बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीं रेखा सिल्क की साड़ी के साथ झुमका, बिंदी और गजरा में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लगीं.
जान्हवी के साथ लीड रोल में नजर आने वाले विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी डेनिम शर्ट और जिंस में डैशिंग दिख रहे थे. जान्हवी, रेखा, बोनी कपूर और सनी ने एक साथ पैपाराजी को पोज भी दिए.
Shah Rukh Khan का 57वां बर्थडे पर दर्शकों के बीच एक बार फिर सुपरहिट साबित हुई 'DDLJ'
स्पेशल स्क्रीनिंग में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने एक साथ एंट्री की. सारा ब्लैक क्रॉप्ड टी-शर्ट और क्रीम वाइट लेग जींस में बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं. वहीं अनन्या पांडे स्काई-ब्लू क्रॉप्ड शर्ट और डेनिम जींस में जच रहीं थी. विक्की कौशल भी इस दौरान अपने भाई सनी कौशल की फिल्म देखने पंहुचे, जहां वह भाई सनी के साथ पोज देते नजर आए.
'मिली' साल 2019 में मुथुकुट्टी जेवियर की मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रीमेक है. इसके लिए मुथुकुट्टी को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था. इसके हिंदी रीमेक को भी वही डायरेक्टर कर रहे हैं. जान्हवी कपूर पहली बार अपने पापा बोनी कपूर की फिल्म में काम कर रही हैं.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने फैंस से 'पठान' के लिए दुआ करने को कहा, 'ताकि जल्द पार्ट 2 पर काम करना शुरू करें'