बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, सोशल मिडिया पर इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. इस बीच बॉलीवुड स्टार मिलिंद सोमन (Milind Soman) आमिर की फिल्म के समर्थन में उतरे हैं. एक्टर मिलिंद सोमन के साथ निर्देशक राहुल ढोलकिया भी आमिर के इस फिल्म के समर्थन में आए हैं.
दरअसल, मिलिंद ने ट्विटर पर लिखा है कि 'ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म नहीं रोक सकते हैं.' इसके साथ ही निर्देशक राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया है कि किसी फिल्म को सिर्फ इसलिए ट्रोल करना सही नहीं है क्योंकि आप उसके कास्ट या क्रू मेंबर्स से सहमत नहीं हैं.
ट्वीटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है. बायकॉट के मांग के बीच आमिर खान ने लोगों से फिल्म को देखने की अपील भी की है. 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 'लाल सिंह चढ्डा' फ़िल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' पर आधारित है.
ये भी देखें : Suhana Khan-Agastya Nanda को किया स्पॉट, दोनों फिल्म 'The Archies' में आएंगे नजर