एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. हाल में 'फर्जी' की स्पेशल स्क्रिनींग रखी गई थी. स्पेशल स्क्रिनींग के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. इवेंट के दौरान शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ हाथ पकड़े पोज़ देते नज़र आएं. जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
स्पेशल स्क्रिनींग में शहिद के माता- पिता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम भी मौजुद रही. वहीं रकुल प्रीत सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के संग रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिखीं. इवेंट में शाहिद के भाई इशान खट्टर भी पैपराजी को पोज़ देते दिखें. स्पेशल स्क्रिनींग वरुण धवन भी शामिल हुए तो इस दौरान सबसे खास अंदाज में रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के संग शिरकत की. दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
स्पेशल स्क्रिनींग इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, वाणी कपूर, सबा आजाद, कीर्ति कुल्हारी, शरवरी वाघ, शरद केलकर, अनुष्का रंजन, आदित्य सील, विशाल भारद्वाज, हुमा कुरैशी, आनंद एल राय, रसिका दुगल, सैयामी खेर और कबीर खान भी नजर आएं.
'फर्जी' के आठ एपिसोड हैं, और हर एपिसोड एक घंटे की है. राज-डीके के डायरेक्शन में बनी इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज में शाहिद के साथ विजय सेतुपती भी नजर आ रहे हैं.
ये भी देखिए: Rumoured Lovebirds: सारा और शुभमन गिल, Vijay Varma और तमन्ना भाटिया तक, इन स्टार्स के रिश्ते की चर्चा