एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Meera Rajput) के साथ वेकेशन मना रहे हैं. इस स्टार कपल ने अपने वेकेशन की शुरुआत पहले ग्रीस से की अब यह कपल फिलहाल स्विट्जरलैंड में हैं.
वहीं मीरा ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें मीरा एक झील में छलांग मार के डूबकी लगाती नजर आ रही हैं. मीरा ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'डूबकी लगाओ.'
इसी के साथ मीरा ने बचपन की याद के साथ एक नोट भी लिखा, 'मैं खुद को पानी में कूदने से नहीं रोक सकती-समुद्र में, नाव से, नदी में, झरने में और अंत में मैं एक झील में खुद गई.'
मीरा ने आगे लिखा, 'पहाड़ों पर हमारी गर्मियों की छुट्टियों में, मेरी मां सभी को हर झरने पर रोकती थी ताकि वह डुबकी लगा सकें एक बाद एक बदलाव और मैंने बर्फ़ीली झील में कई छलांगें लगाईं.'
मीरा की शेयर पोस्ट में देखा जा सकता है की मीरा अपनी दोस्त के साथ एक डेक पर नजर आ रही हैं. जहां मीरा ब्लू बिकनी में नजर आ रही हैं.वहीं उनकी दोस्त ने रेड बिकनी पहनी हुईं है.
यह भी देखें : Ameesha Patel ने किया अपनी को-एक्टर Simrat Kaur का बचाव, कहा - फिल्म का सम्मान करें