एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने हाल में ही पियानो पर अपनी उंगलियों से जादू बिखेरा है. जिसका वीडियो अब खुब वायरल हो रहा है. मीरा ने पियानो पर जिस धुन को बजाया है वो रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का गाना 'देवा देवा' (Deva Deva) का है. इस वीडियो को मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो शेयर कर मीरा ने कैप्शन में लिखा, 'आभारी होने का दिन. इस ऑडियो को अपने रीलों में यूज करें.' कमेंट में कई लोग मीरा की तारीफ करते दिख रहें हैं.
मीरा और शाहिद हाल में ही अपने जुहू वाले घर से वर्ली में अपने नए डुप्लेक्स घर में शिफ्ट हुएं हैं. कपल के 2 बच्चे भी है. मीरा की शादी को 7 साल हो गए हैं. उन्होंने शाहिद से 2015 में शादी की थी. दोनों की अरेंज मैरिज थी.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने खत्म की 'Emergency' की शूटिंग, अपने लंबे पोस्ट में किए कई खुलासे