शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक माने जाते हैं. ऐसे में मीरा ने अपनी लाडली बेटी मिशा कपूर (Misha kapoor)के बर्थडे पर थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
मीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी को याद करते हुए अपनी फोटो शेयर की हैं. फोटो में मीरा और शाहिद नजर आ रहे हैं. मीरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा हैं. मीरा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '6 साल पहले.' ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
इससे पहले मीरा ने अपनी बेटी संग इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर की थी . जिसमें दोनों स्वीमिंग पूल में इन्जॉय करती नजर आ रही हैं. फोटो में मीरा बेटी पोज देती काफी क्यूट लग रही हैं. इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट किए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद को आखिरी बार फिल्म 'जर्सी' में देखा गया था. एक्टर जल्द ही वो राज एंड डीके की वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: KK की बेटी Taamara Krishna के पहले लाइव कंसर्ट शो में शान ने दिया साथ, लिखा- काश पापा यहां होते