एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने देवर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ बॉन्डिंग से भरी प्यारी तस्वीर शेयर की है. मीरा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशान को 27वें जन्मदिन की बधाई दी. मीरा ने पोस्ट के साथ एक मजेदार कैप्शन लिखा- 'हमारे 2 बच्चे हैं जो अपने बेड पर सोते हैं लेकिन एक जो हमारे बेड से बाहर जाने से इनकार करता है, हैप्पी बर्थडे ईशान'.
फोटो में, ईशान फोटोबॉम्ब करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां उन्हें मीरा फोटो क्लिक के बीच में आने से रोकती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट पर नीलिमा आजमी ने कॉमेंट कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे, आपकी 'फ़ोन भूत' की परफॉर्मेंस ने मुझे खूब खुश किया है'. मीरा की शाहिद कपूर के परिवार संग काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
ये भी देखें : Riteish Deshmukh पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, कोलकाता के फिल्म निर्माता ने शेयर किए स्क्रीनशॉट
बता दें, कि मीरा और ईशान की उम्र में काफी कम फासला है. मीरा और ईशान एक दूसरे को देवर-भाभी की तरह नहीं बल्कि दोस्त की तरह मानते हैं. ईशान जब 'वूट्स फीट अप विद द स्टार्स' सीजन 2 में नजर आए थे तो उन्होंने मीरा की जमकर तारीफ की थी.