Ghar Aaya Mera Miraz Song Maiddan: एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में फिल्म का पहला गाना 'घर आया मेरा मिर्जा' रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.
एआर रहमान के संगीत से सजे इस गाने में अजय देवगन और प्रियामणि के खूबसूरत बंधन को दिखाया गया है. ऋचा शर्मा और जावेद अली के गाए इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है.
फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च 2024 को रिलीज कर दिया गया था. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दर्शकों को मूवी का ट्रेलर इतना पसंद आया कि ट्रेलर आते ही ट्रेंड करने लगा.
फिल्म मैदान (Maidaan Movie)का अनाउंसमेंट 2018 में किया गया था लेकिन रिलीज नहीं हो पाई थी, अब ये फिल्म इस साल यानि 2024 में ईंद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
इस फिल्म में अजय देवगन पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ इस फिल्म में जवान फेम एक्ट्रेस प्रियामणि भी लीड रोल में दिखाई देंगी.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें साल 1952 से लेकर 1962 तक के उस दौर को दिखा गया है, जिसे खेल जगत में भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा माना जाता है.
इस दौरान कोलकाता के मैदानों से किस तरह से इंडियन फुटबॉल का उदय हुआ और कोच सैयद अब्दुल रहीम के कड़े संघर्ष के बाद एशियाई गेम्स में भारतीय टीम ने कई गोल्ड मेडल जीते.
ये भी देखें : Vicky Vidya ka wo wala video: राजकुमार राव समेत फिल्म की स्टार कास्ट ने की CM पुष्कर धामी से मुलाकात