Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो का सबसे पॉपुलर शो 'मिर्ज़ापुर 3' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके पिछले दो पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसके बाद अब फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर मिर्जापुर फेम गुड्डू भैया यानी अली फ़ज़ल ने वीडियो जारी कर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है. इसमें उन्हें डेट तो मिला नहीं, लेकिन भर-भर कर कन्फ्यूजन जरूर मिला.
मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि, 'डेट खोजने आए हो ना, डेट मिल जाएगी हम भी यही सोचे थे. ये जो दिमाग वाले लोग है ना पीछे, ये पहले खिलाएंगें...फिर घुमाएंगें, फिर तड़पाएंगें. फिर हमारी पेशी होगी कुछ दिनों में और वहां होगी फेस टू फेस बात. फिर मचेगा भौकाल.' वहीं वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आ रहे हैं ना पेशी में डेट पता लगाने?'
आपको बता दें कि 'मिर्जापुर' का पहला सीजन 2018 में आया था. लोगों ने इस दिलचस्प गैंगस्टर ड्रामा सीरीज को भरपूर प्यार दिया था. फैंस का प्यार ही था कि मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को अक्टूबर 2020 में रिलीज किया. इस बार तो फैंस ने पहले से भी अधिक प्यार बरसाया.
'मिर्जापुर' के दोनों ही सीजन की सफलता को देखकर अब मेकर्स ने जल्द ही इसके तीसरे सीजन को रिलीज करने की तैयारी में लगे हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि इसका तीसरा सीजन जून के आखिर में या जुलाई के शुरूआत में आने वाली है, हालांकि अब तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
ये भी देखिए: 'थप्पड़ कांड' पर Kangana के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, शबाना आज़मी, अनुपम खेर समेत इन एक्टर्स ने कही ये बात