Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड सीरीज 'मिर्जापुर 3' 5 जुलाई, 2024 को रिलीज होने वाली है, जिसकी स्क्रीनिंग हाल में मुंबई में रखी गई थी. सीरीज में एक बार फिर से अली फजल गुड्डू भैया के किरदार में नजर आने वाले हैं. स्क्रीनिंग में पहुंची उनकी वाइफ और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ ही सीरीज की जमकर तारीफ की है. बता दें कि ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंट हैं और कपल जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं.
ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति अली फजल की तारीफ करते हुए लिखा- 'अगर यह स्पष्ट नहीं है, तो मैं अली फजल फैन क्लब की पहली सदस्य हूं, वह 'मिर्जापुर 3' में असाधारण हैं.' एक्ट्रेस ने इस तरह से सीरीज में एक्टर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. अली फजल एक बार फिर से 'मिर्जापुर 3' में वापसी करके धाकड़ एक्टिंग करने वाले हैं. उन्हें उनके फैंस गुड्डू भैया के किरदार में काफी पसंद करते हैं.
अली फजल पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ स्क्रीनिंग पर हाथ में हाथ डाले नजर आए। इस दौरान ऋचा शानदार मैरून काफ्तान ड्रेस में नजर आईं. न केवल स्टाइलिश, बल्कि यह ड्रेस मां बनने वाली महिलाओं के लिए काफी आरामदायक भी लग रही थी. इसमें बीच में एक थाई-हाई स्लिट थी, जिसके चारों ओर एक डिफ्रेंट स्टाइल का पैटर्न नजर आया. उन्होंने इसे ब्लैक फ्लैट्स और एक छोटे स्लिंग बैग के साथ पेयर किया हुआ था. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, ईशा तलवार, रसिका दुग्गल लीड रोल में नजर आने वाली है.
ये भी देखिए: ऋतिक रोशन की पूरी फैमिली ने सबा पर लुटाया प्यार, क्या फैमिली में शामिल होंगी सबा आजाद?