R’Bonney Gabriel 71th Miss Universe: गेब्रिएल को Harnaaz Sandhu ने पहनाया ताज, फिर फिसला पैर

Updated : Jan 17, 2023 13:25
|
Editorji News Desk

अमेरिका की आर बॉनी गेब्रियल ने 71वां मिस यूनिवर्स खिताब जीत लिया है. अमेरिका की आर' बॉनी गेब्रियल को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया गया. भारत की दिविता राय, जिन्होंने टॉप 16 में स्थान हासिल किया था, न्यू ऑरलियन्स में सौंदर्य प्रतियोगिता से चूक गईं.

पिछले साल मिस यूनिवर्स रहीं भारत की हरनाज कौर संधू Harnaaz Kaur Sandhu) ने गेब्रियल को ताज पहनाया
जैसे ही उन्होंने मिस यूनिवर्स मंच पर अपनी आखिरी रैंप वॉक कर रही थी, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने दर्शकों और नई मिस यूनिवर्स को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक भाषण दिया. उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और लारा दत्ता को भी याद किया.

हरनाज़ के साथ एक 'उप्स' मूमेंट भी हुआ, जब वह मंच पर फिसल गई, लेकिन वह एक बहादुर महिला की तरह जल्दी से संभल गई. प्रतियोगिता में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल (Amanda Dudamel)  फर्स्ट रनरअप रहीं और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreína Martínez) सेकेंड रनरअप रही. मिस यूनिवर्स का यह भव्य कार्यक्रम रविवार की सुबह आयोजित हुआ.

मिस यूनिवर्स बनी आर बॉनी ग्रेब्रियल अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित टेक्सास की रहने वाली हैं और पेशे से एक फैशन डिजाइनर है. प्रतियोगिता में मिस UAS R' बॉनी ग्रेब्रियल ने अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया और अपने इसी जवाब के चलते उन्हें मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब हासिल हुआ. टॉप तीन राउंड में, गेब्रियल ने फैशन को "फोर्स फॉर गुड" के रूप में उपयोग करने के बारे में बात की. मिस यूनिवर्स की यह प्रतियोगिता अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित की गई थी. 

बॉनी ग्रेब्रियल से सवाल किया गया कि अगर आप मिस यूनिवर्स बनती हैं तो आप यह प्रदर्शित करने के लिए कैसे काम करेंगी कि यह एक सशक्त और प्रगतिशील संगठन है? इसके जवाब में गेब्रिएल ने कहा, 'मैं फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रॉन्सफॉर्म करना चाहूंगी. फैशन डिजाइनिंग में 13 साल शिद्दत से काम करने के बाद मैं फैशन का इस्तेमाल अच्छाई के लिए करना चाहूंगी. मैं फैशन को जरिया बनाकर रिसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल करती हूं और प्रदूषण कम करने में अपना सहयोग देती हूं. मैं अपने कपड़े खुद बनाती हूं. मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग और घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाओं को सिलाई करना सिखाती हूं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती हूं. हमें दूसरों पर इनवेस्ट करने की जरूरत है. अपने समुदाय के लिए इनवेस्ट करने की जरूरत है. हमें अपने यूनीक टैलेंट से समाज में फर्क लाना होगा. हम सभी में कुछ खास है. अगर हम अपने हुनर के बीज को सींचते हैं और उससे दूसरों को प्रभावित करते हैं तो हम उसे सकारात्मक परिवर्तन का जरिया बना सकते हैं.' 

ये भी देखें: Shah Rukh Khan का दुबई में पठानी अंदाज, बुर्ज खलीफा पर छाया फिल्म 'Pathaan' का ट्रेलर 

R’Bonney GabrielHarnaaz Sandhu

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब