मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के चलते विवाद में फंस में गई हैं. 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) की बुआ यानी उपसना सिंह (Upasana Singh) ने हरनाज के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है.
उपासना ने आरोप लगाया कि हरनाज ने फिल्म के प्रमोशन के कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन मिस यूनिवर्स ने अब प्रोमशन की डेट्स देने से मना कर दिया. इसके बाद एक्टर और प्रोड्यूसर ने हरनाज के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
उपासना सिंह का कहना है कि, 'हरनाज जब मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी तब उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका दिया गया था. लेकिन अब वो कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन कर रहीं है. फिल्म कोई छोटे बजट की नहीं है और उन्होंने इस फिल्म पर बड़ी रकम खर्च की है. रिपोर्ट के मुताबिक उपासना ने हरनाज से 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हरनाज फ़ोन कॉल्स और मेसेजस अवॉयड कर रहीं हैं. उनकी वजह से फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहें है. वहीं हरनाज की वजह से फिल्म की रिलीज डेट बदलनी पड़ रही है. जहां फिल्म 27 मई को रिलीज होनी थी वहीं अब इसे 19 अगस्त में रिलीज किया जाएगा. हरनाज 'बाई जी कुट्टन गै' से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख रहीं है.
यह भी देखें: 'Fighter' मोड में नजर आए Hrithik Roshan, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किया चीयर