Miss World 2024: 71वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब इस बार चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर पर सजा है. क्रिस्टीना पिस्जकोवा को 70वीं मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने ताज पहनाया.
वहीं, लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर अप रही हैं. मिस वर्ल्ड फिनाले में भारत को रिप्रजेंट कर रही सिनी शेट्टी ने टॉप 8 तक अपनी जगह बनाई. इसके बाद वह टॉप से बाहर हो गई थीं.
पूरे 28 साल बाद भारत को इस शानदार इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला.इस इवेंट को करण जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग ने मिलकर होस्ट किया.
क्रिस्टीना लॉ और बिजनेस दोनों में दो डिग्रियों की पढ़ाई कर रही हैं. उनके सोशल मीडिया के अनुसार, उन्होंने क्रिस्टीना पिस्जको फाउंडेशन की स्थापना की. क्रिस्टीना एक मॉडल के रूप में भी काम कर रही हैं. उन्होंने तंजानिया में वंचित बच्चों के लिए एक अंग्रेजी स्कूल खोला था, जहां उन्होंने स्वयंसेवा भी की थी.
इस इवेंट में 12 जजों के पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियां थीं. यह कार्यक्रम सोनी लिव पर लाइव दिखाया जा रहा था. वहीं, गायक शान, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.
ये भी देखें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एक्ट्रेस Aishwarya Sharma ने पति और परिवार संग बिताया खास पल, शेयर की फोटोज