अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था.
वहीं, अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अक्षय की फिल्म 'मिशन रानीगंज' थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी जानकारी खुद अक्षय और नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर दी है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में अक्षय फिल्म की एक छोटी सी कहानी बताते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्हें जानकारी दी गई कि फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. बता दें, ''मिशन रानीगंज'' सच्ची घटना पर आधारित है.
फिल्म में 1989 में कोयला खनिकों को बचाने के लिए स्वर्गीय जयवंत सिंह गिल के बहादुर मिशन को दर्शाया गया है. फिल्म में अक्षय ने जयवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई और नेशनल सिनेमा डे पर ये फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बन गई.
ये भी देखें : 'Animal' BO collection Day 1: Ranbir Kapoor ने दी अपनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, 'Pathaan' को छोड़ पिछे