परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) की शादी से ठीक एक दिन पहले, 'मिशन रानीगंज' (Nission Raniganj) के मेकर्स ने परिणीति और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया एक धमाकेदार गाना 'जलसा 2.0' (Jalsa 2.O) रिलीज कर दिया है.
अक्षय अपने काले पठान सूट से मैचिंग पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं, जबकि परिणीति पारंपरिक पंजाबी सूट में मनमोहक लग रही हैं.
गाने पर अक्षय एनर्जी से भरपूर भांगड़ा स्टेप्स करते दिखाई दिए और परिणीति भी साथ देती दिखाई दी. गाने में सेलिब्रेशन दिखाया गया है और परिणीति एक ढोल पर भी बैठती हैं जिसे अक्षय अपने गले में पहनते हैं.
जलसा 2.0 का गाना प्रेम और हरदीप ने कंपोज किया है. गाने के बोल सतिंदर सरताज ने लिखे हैं, जिन्होंने इस ट्रैक में अपनी दमदार आवाज भी दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जेजस्ट म्यूजिक के संस्थापक और पूजा एंटरटेनमेंट के प्रमुख जैकी भगनानी ने कहा 'यह संगीत, संस्कृति और फिल्मों के जादू का एक आनंदमय उत्सव है. जलसा 2.0 गाना हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि हम एक बार फिर बड़े उत्साह के साथ भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यह पहली बार है कि जेजस्ट म्यूजिक इस भव्य प्रयास में उतर रहा है.'
ये भी देखें: Parineeti-Raghav Wedding: शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे Arvind Kejriwal और पंजाब के CM