अक्षय कुमार (Akshay Kumar) -स्टारर 'द ग्रेट भारत रेस्क्यू : मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) का टीज़र जारी कर दिया गया है. इस अपकमिंग फिल्म में, खिलाड़ी कुमार भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन के नायक, जसवन्त सिंह गिल की भूमिका निभा रहे हैं, जहां उन्होंने 350 फीट नीचे फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी.
टीज़र की शुरुआत मंद रोशनी वाली कोयला खदान में मेहनत कर रहे खनिकों की एक झलक के साथ होती है. उनमें से एक काम रहे व्यक्ति की नजर ऊपर से आ रही पानी की बूंद पर पड़ती है और फिर आता है पानी का सैलाब. जिसमें जल्द ही, पूरी खदान में पानी भर जाता है और खनिकों की जान पर बन आती है.
इसके बाद होती है टीजर में अक्षय की एंट्री जो अनाउंस करते है कि फंसे हुए खनिक बचाव के लिए उस पर और उसकी टीम पर भरोसा कर रहे हैं. टीज़र में काफी एक तनावपूर्ण क्षण भी दिखाया गया है जिसमें परिणीति चोपड़ा कोयला खदान के बाहर बचाव अभियान को एक्ससाइटेड होकर से देख रही हैं. टीजर में भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने टीज़र को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, '1989 में, एक आदमी ने साहस और दृढ़ विश्वास दिखाया जिससे लोगों की जान बच गई! 'मिशनरानीगंज' टीज़र अभी जारी है. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में 'मिशनरानीगंज' के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें.'
मिशन रानीगंज एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है जो 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड्स में हुई थी. उस दौरान, 64 खनिक बाढ़ वाली कोयला खदान में फंस गए थे, और खनिकों को बचाने के लिए जसवंत सिंह गिल ने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी.
ये भी देखें : 'Jawan' Box Office Collection Day 1: किंग खान की फिल्म बनी हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर, देखिए कलेक्शन