Mithun Chakraborty Health Update: चक्रवर्ती के फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर काफी चिंता जता रहे हैं, और जल्द ही एक्टर के ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच डॉक्टर की ओर से एक्टर का हेल्थ अपडेट सामने आया है.
कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में एक्टर का इलाज हो रहा है, जहां से स्टेटमेंट जारी कर बताया गया है कि एकटर को ब्रेन स्ट्रोक आया था. 73 साल के मिथुन अभी हॉस्पिटल में है , इलाज चल रहा है और आईसीयू से बाहर है. बॉडी के निचले हिस्से में थोड़ी कमजोरी है और वह होश में है.
बता दें कि एक्टर मिथुन को सीने में दर्द की शिकायत थी. मिथुन के दिमाग का MRI, रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी कई टेस्ट हुए. एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया है जो ब्रेन से ताल्लुक रखता है.
मिथुन को डॉक्टर्स ने सॉफ्ट डायट पर रखा है. न्यूरोफिजीशियन उन्हें देख रहे हैं. कई डॉक्टर्स की निगरानी में वो हैं. इसके अलावा कार्डियवस्कुलर और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट भी उनका चेकअप कर रहे हैं.
ये भी देखें: रोमांस के दीवानों का पीवीआर आईनॉक्स तोहफा, महज 112 रुपये में इन रोमांटिक फिल्मों का उठाईए लुफ्त