MM Keeravani plays piano at Oscars after party: 95वें एकेडमी अवार्ड्स में 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिलने के बाद हर कोई इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट कर रहा है. डायरेक्टर एसएस राजामौली, एक्टर राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर, संगीतकार एमएम कीरावनी, गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव और गीतकार चंद्रबोस समेत टीम ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जीत का जश्न मनाया.
राजामौली के लॉस एंजेलिस स्थित घर पर आयोजित पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने बैश की एक झलक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.
एक वीडियो में कीरवानी पियानो बजाते नजर आ रहे हैं और उनके आसपास मौजूद मेहमान ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
एक तस्वीर में, राम चरण ऑस्कर ट्रॉफी के साथ 'RRR' को मिले दूसरे अवॉर्ड लिए पोज देते दिख रहे हैं. वहीं, एमएम कीरवानी और चंद्र बोस ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए. उन्होंने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए अवॉर्ड लेते हुए कहा, 'मैं कारपेंटर के गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर अवॉर्ड है.'
कीरावनी के भाषण के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भावुक हो गईं. इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध गाने की पैरोडी का जिक्र किया और कहा, 'मेरे दिमाग में केवल एक ही इच्छा थी, तो राजामौली की भी. और मेरे परिवार की, 'RRR' को जीतना है, हर भारतीय का गौरव है और मुझे दुनिया के शीर्ष पर लाना है.'
फैंस से लेकर मशहुर हस्तियों तक सभी 'RRR' की टीम को सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें : Naatu-Naatu Won Oscars 2023: कीरवानी की स्पीच सुन भावुक हुईं Deepika Padukone, 'मैं कारपेंटर के गाने...'