'RRR' का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए 'ऑस्कर अवॉर्ड 2023' हासिल कर कंपोजर M.M. केरावनी (M.M. Keeravani) ने स्टेज पर कारपेंट्स का जिक्र किया था. अब उन्हें सिंगर रिचर्ड कारपेंटर (Richard Carpenter) की तरफ से खास जवाब मिला है.
रिचर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी बेटियों के साथ 'टॉप ऑफ द वर्ल्ड' के नए वर्जन पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, जिसके बोल हैं, 'वी आर द टॉप ऑफ द वर्ल्ड फॉर योर विनिंग क्रिएट एंड वी होप' आप जानते हैं कि हमें आप पर कितना गर्व है. आप वहां सबसे अच्छे हैं और हम आशा करते हैं कि अब आप इसे जान गए होंगे, आपकी जीत हमें दुनिया के टॉप पर रखती है.'
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए बधाई दी.
रिचर्ड कारपेंटर के वीडियो को देखने के बाद कीरावनी ने इसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और लिखा, 'यह कुछ ऐसा है जिसकी मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. खुशी से आंसू छलक पड़े. ब्रह्मांड की ओर से सबसे शानदार तोहफा.'
एसएस राजामौली ने भी वीडियो शेयर कर लिखा, 'सर रिचर्ड, इस ऑस्कर अभियान के दौरान, मेरे भाई ने एक शांत संतुलन बनाए रखा, अपनी भावनाओं को बाहर नहीं आने दिया. लेकिन, जिस क्षण उसने वीडियो देखा, वह अपने गालों पर आते आंसुओं रोक नहीं सका. सबसे यादगार पल. बहुत शुक्रिया.'
बता दें कि ऑस्कर के मंच पर, एमएम कीरावनी ने कहा, 'मैं द कारपेंटर्स को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, यहां मैं ऑस्कर के साथ हूं,' इसके बाद उन्होंने द कारपेंटर्स के गाने 'ऑन टॉप ऑफ द वर्ल्ड' का पैरोडी गाया, जिसके बोल थे, 'केवल एक इच्छा थी मेरे दिमाग में, राजामौली और मेरे परिवार की भी, 'RRR' को जीतना है, हर भारतीय का गौरव है और मुझे देश को दुनिया के शीर्ष पर रखना चाहिए.'
गायक काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने ऑस्कर समारोह के दौरान मंच पर 'नाटू नाटू' का लाइव प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन को दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
ये भी देखें: टीवी एक्ट्रेस Shivangi Joshi जूझ रही इस समस्या से, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दी हेल्थ अपडेट