अक्सर हम सभी ने सूपर स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तारीफ के साथ-साथ उनकी मेहमान नवाजी किस्से सुने हैं. ऐसे ही कुछ शाहरुख ने फेमिना मिस इंडिया कंटेस्टेंट भी रह चुकी नवप्रीत कौर के साथ किया. जिन्हें शाहरुख ने अपने घर मन्नत पर डिनर के लिए इनवाइट किया था.
नवप्रीत ने शाहरुख़ के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है और लिखा, 'मैंने खुद से इसे पोस्ट न करने का वादा किया था, लेकिन यह याद बहुत कीमती है, जिसे मैं अपने तक नहीं रख पाई. मैं मन्नत में अपने जीवन के इस खास दिन के लिए खुद को लकी महसूस कर करती हूं कि किंग शाहरुख खान ने खुद अपने हाथों से मेरे लिए पिज्जा बनाया था.'
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा, 'उनकी फैमिली और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ डायनिंग टेबल पर समय बिताना मेरे लिए रहा. पहले तो मुझे ये एक सपने के समान लगा. लेकिन जिस तरीके से शाहरुख ने मुझे ट्रीट किया वह काफी शानदार रहा. गौरी मैम काफी प्यारी हैं. अबराम मेरा नया अच्छा दोस्त है, आर्यन काफी यंग मैन एंग्री लुक के खिलाफ स्वीहार्ट है. सुहाना कातिलाना अदाओं में बिजी थी.'
नवप्रीत ने आगे लिखा, 'शाहरुख खान मुझे कैब के लिए घर के बाहर तक छोड़ने आए. कैब ड्राइवर ने उन्हें देखकर सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ा. वाकई ये काफी शानदार रहा. मुझे ये यकीन ही नहीं हो रहा था कि ये सपना है या सच है'.
ये भी देखें : 'KKBKKJ' Box Office Collection Day 3: भाईजान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, बन रही है अब सबकी जान