मेगास्टार मोहनलाल ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो में शाहरुख खान के 'जवान' गाने 'जिंदा बंदा' पर डांस कर फैंस को अपना दीवाना बना दिया. मलयालम सुपरस्टार के अनिरुद्ध रविचंदर की धुन पर डांस करते हुए वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं.
एक्स पर फैंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, मोहनलाल भूरे रंग की लैदर की जैकेट और पैंट के साथ लेपर्ड-प्रिंट शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
63 साल सुपरस्टार ने स्टेज पर शानदार परफॉर्म किया, जिससे उनके और शाहरुख खान दोनों के फैंस ने काफी तारीफ की. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके डांस की सराहना की. एक कमेंट में फैन ने लिखा, 'मेगास्टार, मोहनलाल, किंग खान के जिंदा बंदा पर नाच रहे हैं. यह बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स से भी बड़ा है. आपके लिए भी सपना सच होने का ये पल है एटली सर. कमाल करते रहो.
बता दें कि मोहनलाल ने नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म 'जेलर' में कैमियो रोल निभाया था .अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म जेलर के गानों को कंपोज किया था. 'जेलर' ने ब्लॉकबस्टर बनकर दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
एटली द्वारा निर्देशित, 'जवान' में शाहरुख खान, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और कई स्टार्स नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली इस एक्शन थ्रिलर ने 1160 करोड़ रुपये की कमाई की और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई.
मोहनलाल और शाहरुख खान अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं. पिछले साल शाहरुख के बर्थडे पर, मोहनलाल ने उन्हें एक्स पर बधाई देते हुए कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय शाहरुख खान! आपको हमेशा-हमेशा अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और सफलता मिले.'
मोहनलाल एक फेमस एक्टर हैं जो खासकर मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. 21 मई, 1960 को केरल, भारत में जन्मे, उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है और उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक माना जाता है.
ये भी देखें: सुप्रीम कोर्ट से Rakhi Sawant को मिला झटका, 4 हफ्ते में कभी भी राखी हो सकती हैं गिरफ्तार!