कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में ऐसी खबरें उड़ीं कि वो मां बन चुकी हैं और उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. भारती ने इन खबरों को गलत बताया है. भारती इन दिनों द खतरा खतरा शो की शूटिंग में बिजी हैं. भारती ने शूटिंग के दौरान मिले ब्रेक में मां बनने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, मैं अभी मां नहीं बनी हूं, मुझे बधाई देने के लिए मेरे करीबी मैसेज कर रहे हैं.
मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है लेकिन ये सच नहीं है. मैं खतरा खतरा के सेट्स पर हूं. 15-20 मिनट का ब्रेक मिला है तो मैंने लाइव आकर ये साफ करने की कोशिश की कि मैं अभी भी काम कर रही हूं. भारती ने फैन्स से किन्हीं अफवाहों पर यकीन ना करने की बात कही और कहा कि वो खुशखबरी के लिए हर्ष और उनका वेट करें.
ये भी देखें - Sharmaji Namkeen Movie Review: दर्शकों के लिए तोहफे से कम नहीं ऋषि कपूर और परेश रावल की ये फिल्म
बता दें भारती इन दिनों अपने पूरे प्रेग्नेंसी पीरियड में एक्टिव रहीं और काम से ब्रेक नहीं लिया. वही हर्ष और भारती ने 2017 में शादी की थी.