यमी गौतम (Yami Gautam) की अपकमिंग फिल्म 'लॉस्ट' (Lost) का नया गाना 'मोन रे' (Mon Re) रिलीज हो गया है. इस गाने को दिवंगत गायक केके (KK) ने गाया है. गाने किस शुरुआत नोट के साथ शुरू होता है, 'वी मिस यू...केके.' गाने को शांतनु मोइत्रा (Shantanu Moitra) ने कम्पोज़ किया है और इसके बोल स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire) ने लिखे है.
गाने को यामी ने भी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'केके हमेशा हम लोगों के दिल में रहेंगे.' लम्बे समय के बाद केके के फैंस उनकी आवाज सुनकर काफी भावुक लगे. एक यूजर ने लिखा,'केके सर की आवाज हम सब के अंदर गुनगुनाती रहेगी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'केके सर हमेशा की तरह बेस्ट हैं, वो हमेशा हमारे दिल में रहेंगे और 'मोन रे' हमेशा हमारे लिए खास रहेगा.'
बता दें, 2022, 31 मई को कोलकाता के एक कॉलेज में म्यूजिक कॉन्सर्ट दौरान केके को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.
अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी 'लॉस्ट' में यामी के आलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेई और तुषार पांडे नजर आएंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 16 फरवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में यामी एक रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगी.
ये भी देखें : Nysa Devgn नशे में हुई धुत तो, अपने बोल्ड आउट्फिट के लिए ट्रोल हुई Suhana Khan