बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक आम बात है अक्सर इस मुद्दे पर कई सेलेब्स खुलकर बात करते हैं. वहीं अब एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए मोना सिंह ने कहा, 'हां, मैंने इसका सामना किया है, लेकिन यह 'जस्सी जैसी कोई नहीं' मिलने से पहले की बात है. यह वह समय था जब मैं ऑडिशन के लिए पुणे से बॉम्बे आया करती थी. मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली जिन्होंने मुझे असहज, अजीब और भयानक महसूस कराया.'
मोना सिंह ने आगे कहा, 'आप जानते हैं, जिंदगी में ऐसी चीजें होती रहती हैं. एकमात्र बात यह है कि ऐसी चीजें आपको वह करने से कभी निराश नहीं करेंगी जो आप करना चाहते हैं. मैं अभी भी अपने सपने का पीछा कर रही हूं. यह अभी भी मौजूद है और केवल इस उद्योग में ही नहीं यह हर जगह है, और यह एक व्यक्तिगत पसंद बन गया है.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोना 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां के रोल में नजर आई थीं। वहीं हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'कफस' रिलीज हुई है। जिसमें एक्ट्रेस ने एक युवा लड़के की मां का किरदार निभाया है.
ये भी देखें : Mohan Lal की पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगी Shanaya Kapoor और Salma Agha की बेटी