Mona Singh Casting Couch: एक्ट्रेस मोना सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि 'जस्सी जैसी कोई नहीं' मिलने से पहले उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस झेलना पड़ा था. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने बताया था, 'हां, मैंने कास्टिंग काउच झेला है. वो मुझे 'जस्सी जैसी कोई नहीं' मिलने से भी पहले की बात है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'उस वक्त में ऑडिशन के लिए पुणे से मुंबई ट्रैवल करती थी. मैं कुछ ऐसे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे अनकम्फर्टेबल किया. वो बहुत अजीब और डरावना था. मुझे पता था कि मैं अनकम्फर्टेबल हो रही हूं और मुझे पता था कि कैसे इससे निकलना है. '
मोना सिंह ने बताया, 'मेरा एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा था. कई सारे मर्द थे, जिन्होंने मुझे होटल रूम के कमरे में बुलाया, मैं वहां गई. वो लोग मुझे घूर रहे थे. इसने मुझे बहुत अनकम्फर्टेबल किया. उन्होंने ये तक कहा था कि ये बहुत नॉर्मल है इंडस्ट्री में.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोना हाल ही में वेब सीरीज 'काला पानी' में नजर आईं थी. फिल्मों की बात करें तो मोना सिंह आखिरी बार आमिर खान की फिल्म 'लाला सिंह चड्ढा' में नजर आईं थी. फिल्म में मोना ने आमिर की मां का रोल निभाया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई.