Mona Singh reveals salary for Jassi Jaissi Koi Nahin: एक्ट्रेस मोना सिंह 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई थीं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान मोना ने बताया कि शो के लिए जब उन्हें पहली सैलेरी मिली तो वो हैरान रह गईं थी.
Entertainment Live को दिए इंटरव्यू में मौना ने कहा कि 'यह काफी शॉकिंग था, क्योंकि उन्होंने मुझे प्रति दिन भुगतान पर नहीं लिया था. मुझे पैकेज के आधार पर काम दिया गया था. मुझे हर महीने 1.5 लाख रुपये की सैलरी ऑफर की गई थी. यह सुनकर मैंने कहा-'क्या!'
मोना ने बताया कि ये खबर अपने पेरेंट्स को बताने के लिए वो STD बूथ पर पहुंची थीं क्योंकि उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई थी. मौना ने बताया कि 'अपने मम्मी-पापा को फोन करने के बाद मैं बुरी तरह रो रही थी. मैंने मां से कहा, 'अंदाजा लगाओ क्या हुआ है? मुझे डेढ़ लाख रुपये मिल रहे हैं. मेरी मम्मी ने कहा, 'क्या!' मैंने उनसे कहा, 'जाओ और शॉपिंग करो. जो कुछ भी आप चाहते हो. मां ने कहा, 'क्या! छोटू इतना कमाएगी ?'
मोना ने आगे बताया कि, 'शो रिलीज हो चुका था और सबकुछ अच्छा चल रहा था. एक दिन मुझे एक कॉल आया कि मेरे चैनल हेड मिलना चाहते हैं. मुझे लगा मुझे बाहर कर दिया जाएगा शो से. लेकिन, जब मिली तो उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि हम आपको पर्याप्त पे नहीं कर रहे हैं. हम आपके दो लाख और बढ़ा रहे हैं. इस तरह मेरी सैलरी साढ़े तीन लाख रुपये हो गई.'
ये भी देखें : The Hollywood Reporter जल्द देगा इंडिया में दस्तक, RPSG लाइफस्टाइल मीडिया करेगा लॉन्च