200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दुबई जाने की इजाजत दे दी गई है. एक्ट्रेस ने 27 जनवरी से 30 जनवरी के बीच दुबई जाने के लिए कोई में नई याचिका दायर की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. अब 15 फरवरी को मामले में अगली सुनवाई होनी है.
एक्ट्रेस ने दिल्ली की कोर्ट में दायर किए गए अपने आवेदन में कहा था कि उन्हें दुबई में पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है . रविवार, 29 जनवरी को शेड्यूल कॉन्सर्ट में में उन्हें एक स्टार परफॉर्मर के तौर पर बुलाया गया है.
बता दें कि फर्नांडीस 200 करोड़ रुपये के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपियों में से एक हैं. उन्हें 15 नवंबर 2022 को मामले में रेग्यूलर जमानत दी गई थी. फर्नांडीज को मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया था.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan से मिलने पहुंचे Abdu Rozik, मन्नत के बाहर लगी भीड़