दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की विदेश यात्रा को लेकर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है. बता दें, जैकलीन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 16 जनवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थी. जहां उन्होंने 29 जनवरी को काम के सिलसिले में दुबई जाने की याचिका दायर की है.
लेकिन कोर्ट के सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने ईडी को इस महीने के आखिरी हफ्ते तक जैकलीन के प्रोफेशनल वर्क का ब्योरा मांगा है. अब जैकलीन की याचिका पर कोर्ट में 25 जनवरी 2023 को सुनवाई होगी. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल है. इससे पहले भी वह पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हो चुकी हैं.
ये भी देखें : Bollywood and cricket connection: क्रिकेटर जो दिल दे बैठे फिल्मी हसीनाओं को
हालांकि जैकलीन ने पिछले साल 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने घर बहरीन जाने की इजाजत मांगी थी. क्योंकि जैकलीन का कहना था कि उनकी मां की तबियत ख़राब है. लेकिन न्यायधीश ने उनकी अनुमति को ख़ारिज कर दिया था. हाल ही में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में नोरा फतेही भी सुकेश के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थी.