मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को आज यानी सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस दौरान EOW ऑफिस में फैशन डिजाइनर लीपाक्षी( Leepakshi) भी मौजूद रहेंगी.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में एक्ट्रेस जैकलीन को आज सुबह 11 बजे EOW ऑफिस बुलाया गया है. इस दौरान EOW टीम एक्ट्रेस की ड्रेस डिजाइनर के सामने उनसे पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने लीपाक्षी को मोटी रकम देकर जैकलीन के लिए ड्रेस डिजाइन करवाई थी.
इस मामले की जांच करते हुए EOW की टीम ने 14 सितंबर को भी जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ की थी. पूछताछ में सामने आया है कि सुकेश ने अपना इंप्रेशन जमाने के लिए जैकलीन और उसके करीबियों पर बेतहाशा पैसे लुटाए. जैकलीन पूरी तरह महाठग सुकेश के जाल में फंस गई थीं. इस मामले में एक्टेस नोरा फतेही समेत कई फेमस हस्तियों के नाम शामिल है.