₹200 करोड़ रुपये से अधिक धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से गिफ्ट लेने के मामले में कई सेलेब्स के नाम आ चुके हैं. एक्ट्रेस जैकलीन (Jacqueline) के बाद अब एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सुर्खियों में आ गई है. दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) की संयुक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय में फिल्म एक्ट्रेस से कई घंटे पूछताछ की गई.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा फतेही से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए जैसे, उन्हें क्या गिफ्ट मिले?, किससे बात की?, उनसे कहां मुलाकात हुई ? वगैरह.. नोरा ने कहा कि उसका जैकलीन फर्नांडीज से कोई संबंध नहीं है और सुकेश से दोनों एक्ट्रेस की अलग-अलग बात हो रही थी.
एजेंसी के मुताबिक, नोरा ने कहा कि सुकेश की पत्नी लीना ने उससे एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए बात की और फिर नोरा को फोन किया. कपल ने नोरा को एक BMW और कई गिफ्ट्स दिए. नोरा ने कहा कि वह सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड के बारे में नहीं जानती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि सुकेश के मैनेजर और चचेरे भाई के साथ नोरा की बातचीत हुई , सुकेश के साथ बहुत कम बातचीत हुई.
पुलिस अधिकारियों ने ANI को बताया है कि फतेही, जिन्हें 2 सितंबर को तलब किया गया था, सुबह करीब 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित दिल्ली के EOW ऑफिस पहुंची, एक्ट्रेस के साथ उनके वकील भी थे. रात करीब 8 बजे तक एक्ट्रेस से पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक, नोरा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
ये भी देखें: 'Karthikeya 2' Box Office: 20 दिनों में फिल्म ने मचाया धमाल, हुई इतनी कमाई