Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) 20 दिसंबर को पेशी के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद थे. साथ ही, सुकेश चंद्रशेखर भी कोर्ट में मौजूद रहे.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अदालत ने ईडी को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) से जुड़ी 26 कारों को अपने कब्जे में लेने का आदेश दिया. वहीं, जैकलीन ने 23 दिसंबर से बहरीन की यात्रा करने की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया. अदालत ने ईडी को 22 दिसंबर तक इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
नोरा फतेही ने इस महीने की शुरुआत में ₹200 करोड़ की फिरौती के मामले में जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. अपनी याचिका में उन्होंने जैकलीन और कुछ मीडिया संगठनों पर कथित रूप से 'उनकी छवि का नुकसान पहुंचाने की कोशिश' करने का आरोप लगाया था.
नोरा ने अपने मानहानि के मुकदमे में कहा, 'यह साफ होना शुरू हो गया कि इस कंपटीटर (जैकलीन) ने इंडस्ट्री में आगे बढ़ने में नाकाम होने के बाद उनकी इमेज को खराब करना शुरू कर दिया जिससे उसे काम का नुकसान होगा.'
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने उनका बचाव किया और कहा कि उनके मुवक्किल ने नोरा के बारे में सार्वजनिक रूप से कभी कुछ नहीं कहा और उन्होंने जानबूझकर ईडी की कार्यवाही के बारे में बात करने से परहेज किया है. 'आज तक उन्होंने कानून की मर्यादा बनाए रखी है और चूंकि मामला कोर्ट में है, इसलिए उन्होंने हमेशा प्रिंट और सोशल मीडिया में बोलने से परहेज किया है.'
वकील ने कहा, 'हमें नोरा द्वारा दायर मुकदमे की कोई ऑफिशियल कॉपी नहीं मिली है. एक बार जब हमें आधिकारिक पुष्टि या कोर्ट का आदेश मिल जाता है, तो हम कानूनी रूप से इसका जवाब देंगे.'
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ₹200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट जैकलीन फर्नांडीज को ₹2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे चुकी है.
ये भी देखें: 'Bholaa' First Look: खूंखार और डरावने लुक में दिखें Ajay Devgn