बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आज यानी 13 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मामले में कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया.
वहीं अब इस मामले में नोरा फतेही के वकील विक्रम सिंह चौहान का भी रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि आज मेरी मुवक्किल यानी नोरा फतेही कोर्ट में पेश हुईं और मजिस्ट्रेट के सामने जांच में मदद के लिए अपना बयान दिया. उनका आचरण हमेशा आज्ञाकारी रहा है, क्योंकि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के साथ-साथ इस देश के कानूनों में अत्यधिक विश्वास है.'
इसके साथ ही एक्ट्रेस के वकील विक्रम सिंह ने कहा कि नोरा फतेही अपने आचरण से बार-बार साबित कर रही हैं कि अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों के बावजूद वह इस बात का ख्याल रखती हैं कि जब भी जरूरत हो, वह जांच के लिए तैयार हैं.'
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय गैंगस्टर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले की जांच कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से लगातार पूछताछ की जा रही है.
ये भी देखें : 'Paan Singh Tomar' के स्क्रीनराइटर Sanjay Chouhan का लिवर की बीमारी से हुआ निधन
बीते दिनों ईडी ने अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे गिफ्ट लिए थे.