Shehnaaz Gill and Guru Randhawa music video Moon Rise: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और शहनाज गिल का नया गाना 'मून राइज' रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ये गाना धमाल मचा रहा है. गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद भी आ रही है.
इस गाने को खुद गुरु रंधावा ने लिखा और कंपोज किया हैं, जबकि म्यूजिक प्रोडक्शन संजय द्वारा किया गया है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि इसे रिलीज हुए अभी महज कुछ ही मिनट हुए हैं और इसे 6 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट कर फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही आगे भी उनको एक साथ देखने की बात कह रहे हैं.
गाने की रिलीज से पहले इसके कई BTS वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी 'मून राइज' का एक बिहाइंद द सीन वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें गुरु और शहनाज एक साथ नजर आए थे.
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने 'Krrish 4' को लेकर की बड़ी घोषणा, कहा- साल के अंत तक...