सारेगामा मच अवेटेड म्यूजिक सिंगल 'मोरनी' (MORNI) रिलीज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग रफ्तार (Raftaar), जानी (Jaani), सुख-ए अववी सरा (SUKH-E FT) और भूमिका शर्मा (Bhumika Sharma) के कोलेब्रेशन में बना है. जिसमें 'स्पिलिट्सविला 14' की विनर साउंडस मौफकीर भी नजर आ रही हैं. जो मोरक्कन मॉडल से एक्ट्रेस बनी हैं.
'मोरनी' 90 के दशक के पॉप वाइब से भरपूर एक एनर्जेटिक पार्टी एंथम है, जो फैंस के बीच हिट होने का वादा करता है. रफ़्तार ने प्रोजेक्ट के बारे में अपनी एक्ससाइटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'यह एक मजेदार नंबर है, हमने इसकी शूटिंग में बहुत अच्छा समय बिताया. पूरी टीम बहुत अमेज़िंग है, यह जिस तरह से सामने आई है, वह मुझे बहुत पसंद है.'
वहीं साउंडस मौफकीर कहती हैं, 'मेरे लिए इस सॉन्ग को लेना कोई बड़ी चुनौती नहीं थी. यह एक ऐसा हैपनिंग पार्टी नंबर है जिसमें मुझे इस पर काम करना बेहद पसंद आया.' इस गाने को एवीवीवाई एसआरए और अंकित खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसे पीयूष और शाज़िया ने इसे कोरियोग्राफ किया है.
ये भी देखें : Panchayat 3 में सबसे ज्यादा फीस लेने की अफवाहों पर बोले जितेंद्र कुमार, 'किसी के वेतन पर बात करना ठीक...'