डायरेक्टर ओम राउत (Om Rawat) की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का नया मोशन पोस्टर और पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें कृति सेनन (Kriti Sanon) मां जानकी के रुप में नजर आ रही हैं. मोशन पोस्टर में कृति के पिछे भगवान राम के किरदार में प्रभास को भी देखा जा सकता है. क्लिप के बैकग्राउंड में 'जय सिया राम' बज रहा है. इसे कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
कृति ने मोशन पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'सीता राम चरित अति पावन.' वहीं पोस्टर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'अमर है नाम, जय सिया राम.' जानकी के कैरेक्टर में कृति, राघव बने प्रभास की पत्नी के रूप में पवित्रता और सालिनता के साथ खड़ी दिख रही हैं.
कृति के सीता मां के किरदार जितने पोस्टर्स जारी किए गए थो, उनमें वह बिना सिंदूर के दिखीं थीं. इस बात के लिए मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया था. लेकिन इस लुक में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो है, उनकी मांग पर लगा सिंदूर. इसमें कृति के चेहरे पर एक तेज दिख रहा है.
'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखिए: Rekha ने Kabir Bedi के साथ अवॉर्ड शो में दिए पोज, लोगों ने कहा- 'Khoon Bhari Maang' का रीयूनियन