एक्टर आर माधवन (R Madhavan), नयनतारा (Nayanthara) और सिद्धार्थ (Siddharth) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द टेस्ट' (The Test) में एक साथ नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने हाल में ही फिल्म के मोशन पोस्टर जारी किया है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे फिल्म निर्देशक नवोदित शशिकांत ने निर्देशित कर रहे है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है.
मोशन पोस्टर के वीडियो को देखकर लग रहा है कि 'द टेस्ट' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगा जो क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमता है. वीडियो में सुना जा सकता है कि कोई गेंद को हिट कर रहा है और कोई क्रिकेट स्टेडियम में सीटी बजा रहा है. कहानी ने पूरी तरह से दर्शकों का ध्यान खींचा है.
आने वाले दिनों में फिल्म के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा की जाएगी. बता दें कि यह पहली बार है जब आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Yami Gautam को दी गई थी नाक की सर्जरी कराने की सलाह, दूसरों के चेहरे के लिए लोगों का जुनून क्या है?