तमिल फिल्म निर्देशक बोस वेंकट (Bose Venkat) के परिवार से एक दुखद घटना सामने आई है. जिससे उनके परिवार को एक ही दिन में दो दुखद क्षति का सामना करना पड़ा. दरअसल एक ही दिन में बोस वेंकट के भाई और बहन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बता दें, बोस वेंकट ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बहन के निधन की जानकारी दी थी.
उन्होंने बताया था की उनकी बहन वलारमति गुणसेकरन का चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब परिवार के सदस्य वलारमती के शव का अंतिम संस्कार करने वाले थे, उस समय बोस के भाई रंगनाथन को भी दिल का दौरा पड़ा. बहन के निधन का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम संस्कार के दौरान रंगनाथन अपनी बहन के शव पर गिर पड़े थे. जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बोस के भाई और बहन का अंतिम संस्कार अरन्थांगी में होगा. एक ही दिन भाई-बहन के निधन से बोस के परिवार में शोक का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
ये भी देखें : Siya Ke Ram में राम की भूमिका निभा चुके Ashish Sharma ने Adipurush के मेकर्स से जताई नाराजगी