OTT Release This Week: जून के आखिरी हफ्ते में मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है. इस वीकेंड दो धमाकेदार वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. साथ ही एक फिल्म भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देगी. तो आइए जानते हैं इन वेब सीरीज के बारे और फिल्म के बारे में पूरी डिटेल.
सत्यप्रेम की कथा
SatyaPrem Ki Katha: इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है 'भूल भुलैया 2' की सुपरहिट जोड़ी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की नई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का. ये फिल्म 29 जून के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
लस्ट स्टोरीज 2
Lust Stories 2: नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' का दूसरा पार्ट इसी हफ्ते OTT पर दस्तक देने वाला है. नीना गुप्गुता, काजोल, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा स्टारर सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' 29 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
द नाइट मैनेजर
Night Manager Part 2: अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' के बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है. सीरीज का दूसरा पार्ट 30 जून 2023 डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वालेहैं. इससे पहले 'द नाइट मैनेजर' के सिर्फ चार एपिसोड ही रिलीज किए गए थे.
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने सिग्नल पर गुलाब बेच रही बच्ची की ऐसे की मदद, महानायक का इस अंदाज ने जीता लोगों का दिल