Movies Releasing in November: 'भेड़िया' से लेकर 'दृश्यम 2' तक, नवंबर में दस्तक देंगी ये फिल्में

Updated : Nov 15, 2022 14:30
|
Editorji News Desk

Movies Releasing in November 2022 : साल 2022 खत्म होने को है लेकिन अभी भी कई रोमांचक फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस महीने अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक की फिल्में दस्तक देंगी. 'मिली' से लेकर 'फोन भूत' तक तमाम कॉमेडी और थ्रिलर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही.

आइये एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो नवंबर में रिलीज हो रही हैं. 

फोन भूत (Phone Bhoot-Nov. 4)

नवंबर 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम है कैटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत का.  ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर हॉरर-कॉमेडी भूत बनी कैटरीना पर आधारित है जो बिजनेस आइडिया के साथ दो भूत पकड़ने वालों से मिलती है. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

मिली (Mili- Nov.4)

मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस सर्वाइवल थ्रिलर में जान्हवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा हैं.  यह 2019 में आई मलयालम फिल्म 'हेलेन' का रीमेक है. ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो रही है. 

डबल XL (Double XL-Nov. 4)

हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'डबल एक्सएल' भी इसी महीने रिलीज होने जा रही है. सतराम रमानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी अहम भूमिकाओं में हैं. फैट शेमिंग पर चोट करती यह फिल्म फोन भूत के साथ ही यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

यशोदा (Yashoda- Nov. 11)

'यशोदा' फिल्म की कहानी सरोगेसी पर आधारित है. इसमें सामंथा सरोगेट मदर के रोल में हैं. वह मेडिकल फैसिलिटी में रहते हुए मेडिकल से जुड़े अपराध के बड़े राज का पर्दाफाश करती नजर आएंगी. 'यशोदा' 11 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में सामंथा के अलावा उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, मधुरिमा और वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे स्टार्स हैं. 

ऊंचाई (Uunchai-Nov. 11)

अमिताभ बच्चन स्टारर 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली भी हैं. सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ये फिल्म दोस्ती पर बनी है. ट्रेलर देखने से पता चलता है कि तीन दोस्त अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी अपने चौथे दोस्त की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए  माउंट एवरेस्ट को फतह करने निकल पड़ते हैं

दृश्यम 2- (Drishyam 2 -Nov. 18)

अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी इस क्राइम थ्रिलर में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता अहम किरदारों में हैं. 'दृष्यम-2' का फैंस को सालों से इंतजार है. फिल्म की कहानी उसी कहानी को आगे बढ़ाएगी जो हमने पिछली फिल्म में देखी थी. ये फिल्म ये 18 नवंबर को रिलीज होगी. 

भेड़िया (Bhediya- Nov. 25)

'भेड़िया' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. इस हॉरर-कॉमेडी में  वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके ट्रेलर को पहले ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हो रही है. 

ये भी देखें : Pathaan Teaser Out: 'पठान' बन कर फिर दिल जीत लेंगे शाहरुख खान, दीपिका-जॉन का भी दिखा दमदार अंदाज 

BhediyaDrishyam 2YashodaMovies Releasing in NovemberPhone BhootMili

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब